नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे की Captcha कैसे काम करता है, आज Online की दुनिया में सबसे ज्यादा Use होने वाला security system जिसे आप ने आमतौर पर देखा होगा, जी है दोस्तों आपने कभी न कभी Internet यूज़ करते समय Captcha को जरूर देखा होगा और आपने इस कैप्चा को Fill Up भी करा होगा,
दोस्तों आपने यहाँ सोचा तो होगा की यहाँ Captcha कैसे Work (काम ) करता हैं, और इसे किस लिए बनाया गया होगा तो दोस्तों आज हम इसी बारे में जानेगे और समंझेगे और यहाँ captcha कितने प्रकार का होता हैं तो चलिए दोस्तों |
Table of Contents
Cacptcha Code का इस्तमाल हम क्यों करते है ?
Captcha Code एक Security मापने के लिये काम में लिया जाता है, जिसे की हम इंसान Solve कर सकते है न की कोई Robots Machin क्यों की इसे Bots नहीं समझ सकते, इसका Design Hackers और Spammer को चुनौती देना है, ऐसे जगह जहा Restricted areas जहा पर crawl करना भी मना है, नहीं तो यहाँ Hackers आपका Password चुरा सकते है,
दोस्तों में आपको बता दू की Captcha Code एक Number Images और Text का Database है जोकि आपको एक प्रोगरामिंग के द्वारा दिखाया जाता है, जब आप एक Captcha को फील करते है और यहाँ गलत फील होता है तो आपको एक नया Captcha दिखाया जाता है और यहाँ सील-सिला ऐसे ही चलता है |
Captcha Full Form In Hindi
अगर हम सरल शब्दों में Captcha Meaning In Hindi का मतलब समझे गे तो इसका मतलब “कंप्यूटर और इंसानों को अलग बताने के लिए पूरी तरह से स्वचालित सार्वजनिक ट्यूरिंग परीक्षण” कहते हैं
How to work captcha
CAPTCHA काम कैसे करता है?
CAPTCHAs आपको एक Word लिखने के लिए कहकर Work करता है जिसे Read करने के लिए एक Robot को मुश्किल होती हैं। आमतौर पर ये Captcha Words या अव्यवस्थित word के images होते हैं, लेकिन दृष्टिहीन (Blind) लोगों के लिए वे Audio Recordings भी हो सकती हैं।
किसी को एक ऐसा परीक्षण बनाने की Ned क्यों होगी जो humans और Computer को अलग-अलग बता सके?
ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग System को चलाने की कोशिश कर रहे हैं – Website चलने वाले Computer में Weakness का फायदा उठाना चाहते हैं।
हालांकि ऐसे लोग बहुत ही कम हैं, लेकिन उनके Works से लाखों यूजर्स और Website प्रभावित हो सकते हैं। उदाहरण के लिए एक Email सर्विसेस पर Automatically एक Program run कर Account के लिए singn up रिक्वेस्ट की भरमार हो सकती है।
Automatic program से लाखों लोगों को Spam Emails भेजने के एक बड़े प्रयास का हिस्सा हो सकता है।CAPTCHAS testing यह पहचानने में मदद करता है कि कौन से Use वास्तविक इंसान हैं और कौन से Computer प्रोग्राम हैं।
CAPTCHAS testings के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि जो लोग testing डिजाइन करते हैं वे हमेशा परेशान नहीं होते हैं जब उनके परीक्षण विफल हो जाते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि CAPTCHA परीक्षण विफल होने के लिए, किसी को COmputer को सिखाने का तरीका खोजना होगा कि परीक्षण को कैसे हल किया जाए। दूसरे Words में, Artificial Intelligence में प्रत्येक कैप्चा विफलता वास्तव में एक एडवांस है।
ये पिक्चर और रिकॉर्डिंग पारंपरिक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को समझने के लिए कठिन हैं, और इसलिए, रोबोट आमतौर पर पिक्चर या रिकॉर्डिंग के जवाब में वाक्यांश को टाइप करने में असमर्थ हैं। लेकिन जैसे-जैसे Artificial Intelligence की क्षमताओं में वृद्धि होगी, Spam Bots अधिक Intelligence होते जाएंगे।
What is Recaptcha
Recaptcha क्या है ?

Recaptcha Google द्वारा चलाई जाने वाली Free Services है। यहाँ Captcha Key Generator Website को Spam और उसके होने वाले गलत उपयोग से बचाता है। यह Captcha Code के समान ही होता है इसके द्वारा यह पता लगाया जाता है की किसी Website या Internet का इस्तेमाल कोई हुम्मानस कर रहा है कोई अन्य Machine.
आप इन्हे भी पढ़िए-
- Facebook पर आपने दोस्त को Unblock कैसे करते हैं |
- Facebook पर अपना Group कैसे बनाते हैं |
- आपने Computer की भाषा कैसे बदलते हैं |
How To solve Captcha code
Captcha कोड को Solve कैसे करते है ?
अगर आप थोड़े बहुत होसियार है तो आपको Captcha code को Solve करने में कोई समस्या नहीं आएगी और बिलकुल ही आसानी के साथ Captcha Code को Solve कर सकते, तो दोस्तों आपको कॅप्टचा कोड को सोल्वे सकरने के लिए आपको ठीक ऐसा ही Captcha भरना है जैसा आपको दिखाया गया हो, यानि की अगर आपको इमेज में यदि small Text दिखाया गया है तो आप ऐसा ही भरे, और यदि Capital है तो कैपिटल ही एंटर करे,
और दोस्तों ऐसे बहुत सरे अलग-अलग Captchas होते है जो की कई तरह के हो सकते है बस आपको उनको अच्छे से समझना है और Fill up करना है |
8 types Of Captchas
Captchas कोड के 8 प्रकार
- 3D Captcha

3d कॅप्टचा में आपके कुछ 3d के कुछ जैसे Text दिखाया जाता है जिसको आपको Fill कर वेरीफाई करना होता है |
- Ad-Injected CAPTCHA

Ad-Injected CAPTCHA में आपको कुछ ads के Images दिखाए जाते हे जिनमे से कोई Selected Text को एंटर करना होता है |
- Audio Captcha

Audio Captcha कुछ इस प्रकार से बने होते है की जब आप ऑडियो सुनते है तो आपको नंबर्स या फाई Text सुनाई देता है जिसको आप एंटर कर आगे बढ़ सकते है |
- Picture Identification Of CAPTCHA

Picture Identification CAPTCHA आपको एक बॉक्स में कई सारी Images दिखाई जाती है और आपको कुछ ही Images को Verify करना होता है जो आपको टेक्स्ट के रूप में उस इमेजेज से मिलते -जुलते होते है |
- Images Captcha

Images Captcha में आपको कई तरीके की Images दिखाई जाती जिसमे से आपको एक को Select करना हो है जो आपको ऊपर की और दिखाई जाती है |
- Re captcha

Re captcha एक गूगल का कॅप्टचा है इसमें आपको I’m a Robot पर टिक करना होता है |
- Text Captcha

Text Captcha में आपको Mix up Text दिखाया जाता है जिसको आपको समझ कर लिखना होता है और तब आप वेरीफाई कर सकते है |
- Math solving captcha

Math solving captcha इसमें आपको कुछ Number को जोड़ना व घटना होता है |
तो दोस्तों में उमींद करता हु की आपको Captchas के बारे में जानकारी की Captchas kya hote Hai और कैसे काम करते कितने प्रकार के होते है इनका किस लिए Use होता है, तो दोस्तों आज आज के लिए बस इतना ही पड़ने के आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।। Techyohindi.com