change font size windows10-नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे की कैसे आप अपने Windows 10 की Font size कैसे बड़ा सकते हे, दोस्तों कई बार हमे अपने Windows 10 के operating system की Font Size को लेकर बहुत परेशानी होती हे, खास कर उन लोगो को जिनकी आखो की परेशानी होती हे, और भी कई लोगो को परेशानी होती हैं, और दोस्तों कई लोगो को Windows 10 की Font Size छोटी (Small) अछि नहीं लगती हैं, वह चाहते हे की हम अपने Windows 10 की Font Size को Large कर सके |
जब हम आपने Computer की Font को Resize करते हे, तो हमें बहुत बार परेशानी आती हे, और हमें समझ भी नहीं आता हे की हम कैसे Windows 10 की Font Large या Small कैसे करे और हम जब भी Google पर search करते हे, How to resize font my windows 10 या फिर Resize font in windows 10 ऐसे में हमें बहुत सारे पोस्ट दिखाई देते हे जो अधिक तर इंग्लीश में होते जिसके कारन हमें बहुत परेशानी होती हैं |
-इसीलिए यहाँ मैंने अपनी भाषा हिंदी में समझाया हे
तो कैसे हम अपने Windows 10 की Font Size को Large (बड़ा) कर सकते है, में आपको इस आर्टिकल में बताउगा की कैसे आप अपने Windows 10 की Font Size को बड़ा सकते हे |
Change font size windows10
- सबसे पहले आप अपने Computer के Start menu पर क्लिक करे,
- फिर आपको Settings का Options दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे,

- दोस्तों Settings में जाने के बाद,

आप यह भी पढ़िए-
- आपने कंप्यूटर में Software को कैसे Uninstall करते हैं |
- कंप्यूटर के समय व तारिक कैसे बदलते हैं |
- Windows 10 की Font Size कैसे बढ़ाते हैं |
- उसके बाद आपको Ease of Access पर क्लिक करे,
- दोस्तों फिर आप Display में Make text bigger पर जाये,
- दोस्तों आप स्लाइड करके Font size Smal-Big छोटा या बड़ा कर सकते हैं,

- उसके बाद आप Apply पर क्लिक करे,
तो दोस्तों कैसा लगा आपको-change font size windows10दोस्तों आपके Windows 10 की Font size Change हो जाएगी अगर आपको कुछ भी प्रोबलम आती हे तो आप निचे Comment बॉक्स में लिखे में आपकी मदद जरूर करुगा, और हा अगर आपको अच्छा लगा तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे धन्यवाद |