नमस्कार दोस्तों आज हम जानेगे की कैसे हम आपने फेसबुक का Username (Change username facebook) बदलते वह भी बिलकुल ही आसान और सरल तरीके से अपनी भाषा हिंदी में, दोस्तों यह User Name क्या होता है और इसका क्या उपयोग होता है, फ्रेंड्स आप जब भी आपना फेसबुक पर एक नया Account बनाते हैं, तो आपको फेसबुक द्वारा एक official नाम दिया जाता हैं , जिसकी मदद से आपको फेसबुक पर Search किया जाता हैं,
दोस्तों हम जब भी Facebook पर एक नया Account बनाते हैं तो हम कुछ गलतिया कर बैठते हैं, उनमे से एक गलती करते हैं वह होती फेसबुक पर आपने Username को गलत एंटर कर देना जिसकी वजह से हम जब भी आपने नाम को सर्च करते हैं तो वहाँ पर हमें गलत रिज़ल्ट Show होते हैं, और हमे समँझ नहीं आता हैं की हमारा नाम फेसबुक पर क्यों नहीं आ रहा हैं,
ऐसा इसीलिए होता हैं दोस्तों क्यों की फेसबुक पर हमारा सही से नाम Enter नहीं हैं, इसीलिए दोस्तों आज हम जानेगे की कैसे हम खुद से आपने Facebook User name को Change कर सकते हैं, वह भी बिल कुल ही आसान तरीके से तो दोस्तों चलिए जानते हैं की कैसे हम अपने फेसबुक Username को Change करते हैं |
Change username facebook
दोस्तों अब आप आपने फेसबुक के Account में Login हो जाये इसके बाद आपको आपने फेसबुक के Dashboard में ऊपर की और एक घंटी दिखाई देगी उसके पास आपको एक वाइट कलर का निशान दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना हैं , फिर आपके सामने एक मिनी Windo ओपन होगी जिसमे आपको Settings पर क्लिक करना हैं,

आप इन्हे भी पढ़िए-
- आपने कंप्यूटर में Default Browser कैसे सेट करे |
- आपने कंप्यूटर की भाषा कैसे बदलते हैं |
- Google Drive में Folder कैसे Delete करते हैं |
- Laptop या Computer में Password कैसे डालते हैं |
दोस्तों अब आपके सामने आपके Facebook प्रोफाइल की Settings ओपन हो जाएगी जिसमे की आपको General पर क्लिक करना हैं, फिर आपके सामने General Account Settings ओपन हो जाएगी फिर आप Username के सामने Edit पर क्लिक करिये,

इसके बाद आप Username Box में आपना Username Enter करे अगर आपका यूजर नाम उपलब्ध होगा तो आपके Right Side में एक हरे कलर का Right निशान आ जायेगा अगर नहीं आता हैं तो आप दूसरा कोई नाम Enter करिये फिर आप Save Changes पर क्लिक करिये,

दोस्तों अब आपको आपने यूजर नाम को बदलने के लिए अपने Profile Password को Enter करना होगा तो आप आपने प्रोफाइल पासवर्ड Enter कर दे और फिर Submit पर क्लिक करे आपका यूजर नाम उसी वक्त बदल जायेगा,

दोस्तों अगर आपको फिर भी यदि कोई परेशानी आती है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर बताये हम आपकी मदद जरूर करेंगे और आपको यह जानकारी पसंद आयी तो आप प्लीज आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद |