Computer Backup Kaise Le– नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे की अपने Computer का Backup कैसे Create करे ?
दोस्तों आपका Computer कई बार ख़राब हो जाता हे ऐसे में कई बार हमारा Data lose हो जाता हे जैसे – Audio, Video, PDF Files, Photos, Docs Files And All Data
ऐसे में हमे कई बार परेशानी होती हे और हमारा सारा का सारा Data erase हो जाता हैं, ऐसे में हमे समझ नहीं आता हैं की क्या करे |
इससे पहले हम Computer Backup बनाना सीखे हमें यहाँ पता होना चाहिए की Backup क्या होता हे और इसकी हमें क्यों जरुरत पड़ती हे तो चलिए जानते हे-
आज में आपको ऐसा तरीका तरीका बताउगा जिससे आप अपने Computer का Backup create करके आप जब भी चाहे अपने Data को Restore कर सकते हे, ऐसे में आपका Data भी बच जायेगा और आपको फिकर करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी|
दोस्तों इस Process को मैंने Windows 10 में दोहराया हे हो सकता हे आपका दूसरा OS ओपरेटिव सीसस्टम हो|
Table of Contents
Computer Backup Kaise Le?
- सबसे पहले अपने Control panel को Open करे,
- उसके बाद Backup and Restore (Windows 7) पर क्लिक करे,
- फिर Set up Backup पर क्लिक करे,
- फिर Disk को Select करे और Next पर क्लिक करे,
- उसके बाद आप Let windows choose (recommended) पर क्लिक करे और फिर Next पर क्लिक करे,
- इसके बाद आप Save settings and run backup पर क्लिक करे,
Computer का Backup कैसे बनाये With Image-
स्टैप 1
अपने Control panel को Open करे,

स्टैप 2
उसके बाद Backup and Restore (Windows 7) पर क्लिक करे,

स्टैप 3
फिर Set up Backup पर क्लिक करे,

स्टैप 4
फिर Disk को Select करे और Next पर क्लिक करे,

स्टैप 5
आपसे यहाँ पूछा जायेगा की आप अपने Computer के मुताबिक अपना बैकअप बनाना चाहते हो या आप खुद से अपने हिसाब से यदि आप खुद से बनाना चाहते हो तो Let me choose पर क्लिक करे यदि नहीं तो आप
Let windows choose (recommended) पर क्लिक करे और फिर Next पर क्लिक करे,

स्टैप 6
इसके बाद आपको निचे की और Save settings and run backup का Options दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे,

दोस्तों आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकते हे की Computer backup Start हो गया हे,
इसमें आपको 15-30 मिनट लगा सकते है,
या उससे भी अधिक डिपेंड करता हे की आपका Store Data की Size कितनी हे|

Computer Backup क्या होता हैं –
Backup- हमें हमारा Computer यहाँ एक ऐसा फीचर देता हैं, जिससे हम अपने Computer का डाटा बैकअप कर सकते हे, जब हम कप्यूटर बैकअप बनाते हे तो हमारा कंप्यूटर सभी Files को एक जुट कर के VHD. A VHD फाइल बना देता हे, जिसमे हमारा सारा डाटा store होता हे जैसे – इमेज, वीडियो , ऑडियो , मूवीज, ऑफिस फाइल , और भी बहुत कुछ इसमें शामिल होता हे |
आप इस Files को संभल कर रख सकते हे, चाहे तो आप इसे अपने इस Backups हुए डाटा को Cd-Dvd में भी स्टोर कर सकते हे- जिसकी मदद से हम अपना सारा डाटा कभी-भी Restore कर सकते हे , आप CD या Dvd में स्टोर करने के लिए किसी Software की मदद ले सकते हे |
आप इन्हे भी पढिये –
- अपने Computer की भाषा कैसे बदल सकते हे |
- अपने Computer के Mouse के Crose की Speed कैसे बढ़ाते हे |
- Android Devloper मोड को कैसे Enable कर सकते हैं |
- आपके Google Chrome के Notifications को कैसे बंद करे |
Computer Backup Kaise Le-जानने योग्य
जैसा की हम सभी जानते हे हमारे Computers में बहुत सारा Data Store होता हैं , और वह आपके कंप्यूटर में Read And Write होता हे,यानि आप उस स्टोर हुए Data को देख सखते हे और Delete. Copy past, Move And Modify भी कर सकते हैं,
ऐसे में आपका Computer एक इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट से बना हुआ हे जो की कभी भी हमारे सारे का सारा Data Erase हो सकता हे जिससे हमें बहुत सारी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता हैं |
ऐसे में हमें Computer Backup बहुत ही आछा साबित हो सकता हे क्यों की हम छाए तो अपने Computer का सारा डाटा Restore कर सकते हे जिससे हमें ना ही कोई डाटा का Lose होगा,
Computer Backup बनाने के फायदे-
- Backup बनाने से आपका Data Safe रहेगा|
- Backup आप जब चाहे अपने Data को Restore कर सकते हैं|
- बैकअप Create करके आप अपने Personal Data जैसे Audio, Video, Photos, Documents And etc,
Computer Backup ना बनाने के नुकसान –
दोस्तों अगर आप अपने Computer का Backup Create नहीं करते हे तो ऐसे में आपका बहुत सारा नुकसान हो सकता हे,
क्युकी दोस्तों Computer तो एक Machine हे चलते-चलते ही इनमे बहुत सारी परेशानिया आने लग जाती हैं जिसके कारन हमारा Computer (PC) कभी -भी Damage हो सकता हे, अगर ऐसे में हमारे पास System Backup ना हो तो यहाँ बहुत-ही नुकसान दे सकती हैं |
उदहारण के लिए –
- आपके Computer का Data erase होना,
- personal information Delete हो सकती हे,
- आपके PC में Virus आ-जाना जिसके कारन आपके Computer का Start ना होना,
दोस्तों मुझे जहा तक उम्मीद हेआपको –Computer Backup Kaise Le अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर आपको इसके विषय में कोई भी परेशानी आती हे,
तो आप हमें निचे Comment Box में जरूर लिखे हम आपकी मदद जरूर करेंगे और आपको पसंद आया तो Please अपने दोस्तों के Facebook, Twiter, Instagram Whatsapp पर जरूर Share करे धन्यवाद |