Mobikwik Account Permanently Delete कैसे करते है, या फिर Mobikwik Use Id Deactivate का तरीका सीखना चाहते हो तो आप बने रहिये हमारे साथ, आज के समय में हम सभी प्रकार के कार्य जैसे- Mobile Recharge, Bill Payment, Flight Booking, Train टिकिट बुकिंग से लेकर आदि सभी काम जो की आज हम मोबाइल पर ही कर पाते है,
साथ ही जब हम इन e-wallet अप्प्स का इसतमाल करते है तो हमे E-Wallet जैसे- Mobikwik, Paytm, freecharge, और भी कंपनियों के द्वारा Cashback भी मिलते है, जिनसे हमे लाभ होता है, इन सभी इ-वालेट की मदद से आप कभी-भी किसी वक्त रिचार्ज, बिजली बिल, ट्रैन टिकिट, सिनेमा हॉल टिकिट, आदि बुक या फिर भर सकते है,

यहाँ बात हो गई की हम इन e-wallet कम्पनियो के द्वारा बहुत से कार्य कर सकते है, परन्तु ? यदि हमें इन इ-वॉलेट का उपयोग नहीं आता है और हमने या आपने इन वॉलेट में अपना Account या user Id बना लिया है,
और आप चाहते है की हम यदि इसे इस्तमाल नहीं करते और इनका उपयोग हमे नहीं आता है तो हम आपने अकाउंट या यूजर आईडी को हमेशा के लिए Delete कर दिया जाय,
तो दोस्तों आज हम सीखेंगे की किस तरह आप बड़ी ही आसानी से Mobikwik का Account हमेशा के लिए Delete कर सकते है तो चलिए-
Delete MobiKwik Account Permanently
नोटिस – यहाँ जो में जानकारी आपको दे रहा हु की Kaise Mobikwik Account Delete करे ?, हो सकता है आप बहुत दिनों बाद यहाँ पोस्ट पड़ रहे हो और मोबिक्विक द्वारा उनके अप्प्स में बदलाव Updates कर दिए हो तो Mobikwik Account delete karane ka tarika थोड़ा अलग हो सकता है, परन्तु इसे आप बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे |
- दोस्तों Mobikwik Account Permanently Delete करने के लिए आपको आपने Android फ़ोन में मोबिक्विक e-wallet को ओपन करना होगा,
- इसके बाद आपको ऊपर की और एक Man का सिम्बल दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है |

- Man के सिम्बल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जिन्हे Scroll करते हुए निचे जाना है और Help वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
आप यहाँ भी पढ़िए- मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप या PC से कैसे जोड़े |

- अब दोस्तों आप Help & Support वाले सेक्शन में चले जाओगे उसके बाद आपको वह पर My Account & KYC का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है |

- My Account & KYC में चले जाने के बाद आपको वहा पर Account Deactivation का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है |

- आकउंट Deactivation में जाने के बाद आपको वह पर Delete / Close my Account with Mobikwik ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप उसपर क्लिक करेंगे आपकी रेकुएस्ट मोबिक्विक के Support टीम के पास चली जाएगी और जल्द ही वह आपके Mobikwik Account Ko Permanently Delete कर देंगे,
- यदि आपके E-wallet में पैसे है, तो आप उन्हें विड्रॉअल कर लीजिये |
आप यहाँ भी पढ़िए- व्हाट्सएप का बैकअप कैसे लिया जाता है |

आप यहाँ भी पढ़िए-
- Computer में Folder lock कैसे करे |
- डिजिलॉकर (DigiLocker)एप्प क्या है |
- QR Code कैसे जेनरेट कैसे करते |
Conclusion:
दोस्तों आज हमने जाना की किस तरह से आप बिलकुल ही आसानी के साथ अपने Mobikwik Account Ko Permanently Delete कर सकते है,
यदि आपको आपने किसी भी E-wallet में Account को Delete करने में समस्या आती है, तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स के जरिये बता सकते है हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे और, यदि यहाँ हमारी पोस्ट आपको पसंद आयी हो या आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो आप प्लीज़ हमारे पोस्ट को जरूर शेयर करे,
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हमारी यहाँ पोस्ट पड़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए आप ऐसे ही पड़ते रहिये और सीखते रहिये धन्यवाद |