हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेगे कैसे, आप Google Chrome की Search History को किस तरह Delete किया जाता है. जिहा दोस्तों आज हम गूगल क्रोम की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना सीखेंगे |
हम आपने क्रोम ब्राउज़र में जब भी कुछ Search करते है तो वह हमारे Browser की History में Save हो जाता है, अब आपके मन में यहाँ सवाल उठ रहा होगा की आखिर ऐसा क्यों होता है. तो आपको हम बतादे की यहाँ ऑप्शन सभी ब्राउज़र में होता है इसका उपयोग आप कुछ इस तरह से कर सकते है,
मान लीजिये आप कुछ दिन पहले A साईट पर गए थे और फिर आप कुछ दिनों बाद उसी साईट पर जाना चाहते है पर आपको पता नहीं है की आप किस साइट को विसिट किये हो तो आप आपने ब्राउज़र की History में जाकर उसे खोज सकते है और बड़ी आसानी से विसिट कर सकते है,
दोस्तों पर कई बार ऐसा भी होता है की हम कुछ ऐसी वेबसाइट पर विसिट करते है जोकि हम नहीं चाहते की कोई और उन वेबसाइट को देंखे और विसिट करे ऐसे में हमें एक की ऑप्शन दिखाई देता है और वह है की Browser की Search History को Delete कर दे जिससे की कोई उन वेबसाइट को विसिट न कर सके,
और और इसकी वजह से आपको भी कोई परेशानी नहीं होगी तो चलिए जानते है की किस तरह से आप गूगल क्रोम की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है वह भी स्टेप बाय स्टेप चलिए |
Google Chrome की Search History को किस तरह Delete किया जाता है ?
दोस्तों Google Chrome की History को Delete करने से पहले आप को किस डिवाइस पर करना है यानि Mobile या फिर Computer ? अगर आप एक Desktop यूजर है तो आप इस तरह History Delete कर सकते है |
Desktop User :
Step: 1 दोस्तों सबसे पहले आपने कंप्यूटर में Google Chrome को Open कर ले. और इसके बाद आपको ऊपर कोने में 3 बिंदु दिखाई देगी जिनपर आपको Click करना है |
Step: 2 इसके बाद आपको More tolls पर जाये जिसमे की आपको Clear browsing data.. करके Option दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है |

Step: 3 अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमे की आपको सेलेक्ट करना है. आप किस-किस का डाटा Clear करना चाहते है आप चाहे तो तीनो पर टिक कर सकते है या फिर Browsing history पर टिक कर Clear data पर क्लिक करे |
आप देखेंगे की आपकी सभी हिस्ट्री Delete हो चुकी होगी इसी प्रक्रिया को मोबाइल पर किस तरह किया जाता है आप नीच पड़ कर कर सकते है |

Android User :
आप आपने गूगल की सर्च हिस्ट्री को किस तरह आपने मोबाइल में क्लियर कर सकते है चलिए जानते है..
Step: 1 सबसे पहले आपको आपने एंड्राइड फ़ोन पर गूगल क्रोम को खोलना है |

Step: 2 अब आपको आपने क्रोम ब्राउज़र में ऊपर के कोने में 3 बिंदु दिखाई देगी जिनपर आपको क्लिक करना है |

Step: 3 आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है |

Step: 4 आपको सेटिंग्स में Privacy and security का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आप क्लिक करे |

Step: 5 अब आपको Clear browsing data का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है |

Step: 6 अब आपको Browsing history पर टिक करना है और Clear data पर क्लिक करना है |

Step: 7 अब आप सेलेक्ट कर सकते है की आपको किस-किस का डाटा क्लियर करना है आप उन्हें सेलेक्ट कर ले और Clear पर क्लिक करे |

आप इस तरह आपने क्रोम ब्राउज़र की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है |
Conclusion:
आज की इस पोस्ट में हमने जाना की किस तरह आप आपने क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री को बड़ी ही आसानी से डिलीट कर सकते है और सभी पुराने Searches को डिलीट कर सकते है |
अगर आपको आपने ब्राउज़र की हिस्ट्री को डिलीट करने में यदि कोई परेशानी आती है तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर बता दे हम आपकी पूर्णता सहायता करेंगे |
Share:
अगर आपको यहाँ जानकारी की किस तहरा हम गूगल क्रोम की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है तो आप इस जानकारी को आपने दोस्तों के साथ Facebook, whatsapp, Instagram, Teligram, आदि पर जरूर शेयर करे ताकि आपके सभी फ्रेंड को यहाँ जानकारी काम आये धन्यवाद |
आप इन्हे भी पढ़िए :