नमस्कार दोस्तों आज हम जानेगे की कैसे हम Facebook Group Kaise Banaye, वह भी बिलकुल ही आसान और सरल तरीके से इससे पहले हम या जानेगे की हम Facebook पर ग्रुप बनाने से क्या होता हैं, और हम किस लिए बनाते हे दोस्तों जैसा की हम जानते है की फेसबुक पर हम आपने दोस्तों या फिर परिवार के सदस्यों के साथ Chat करते है, और हम उनसे आपस मै बाते शेयर करते है पर हमे फेसबुक पर ग्रुप बनाने की क्या जरुरत है,
दोस्तों फेसबुक पर हम एक Group बना कर एक सात कई दोस्तों या फिर परिवारों के सदस्यों को जोड़ कर उनसे हम आपस में बाते शेयर कर सकते है, जैसे की हम कोई त्यौहार पर एक-एक कर Wish करते है पर हम Facebook Group बनाकर एक साथ सभी को Wish कर सकते हैं, वह भी एक ही क्लिक में आपके सभी दोस्तों व परिवारों के सदस्यों के पास आपके द्वारा सन्देश भेजे जा सकते हैं,
और दोस्तों आपके द्वारा भेजे गए सन्देश या फिर Photo, Videos, Audios कुछ ही Second में आपके दोस्तों या फिर परिवारों के पास चले जायेगे जिससे आपके समय की बचत होगी और आपको मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी तो दोस्तों यहाँ तो बात हो गई के हम Facebook Group Bana Kar क्या कर सकते हैं, आपके मन में यहाँ सवाल आ रहा होगा की हम Facebook पर Group कैसे बनाये तो चलिए कैसे हम फेसबुक पर ग्रुप बनाते है |
Facebook Group Kaise Banaye
दोस्तों फेसबुक पर आपना Group बनाने के लिए आप आपने फेसबुक Id को ओपन करले यानि आपने फेसबुक Account में Login हो जाये लॉगिन होने के बाद आपको आपने फेसबुक के Left sidebar में News feed का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसके निचे Explore वाले में Group का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे आपको Click करना हैं,

Group पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने ग्रुप वाला Page ओपन हो जायेगा जिसके बाद आपको Create Group पर क्लिक करना हैं |

आप इन्हे भी पढ़िए-
- Facebook account को डिलीट कैसे करते हैं |
- Facebook Group को कैसे डिलीट करते हैं |
- फेसबुक पर जन्म तारिक कैसे बदले |
- फेसबुक पर एल्बम कैसे बनाएं |
दोस्तों अब आपके सामने Create new group का Page ओपन हो जायेगा जिसमे आपको Name your group वाले सेक्शन में आपने ग्रुप का नाम Enter करना हैं, फिर आप Add some people में अपना Email या Gmail अड्रेस डालिये और Select Privacy में आप आपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं,
की आपका फेसबुक ग्रुप Private हे या फिर आप इसे Public रखना चाहते हो, इसके बाद आप Hide group वाले सेक्शन में Select कर ले की आप अपने ग्रुप को Hide (छुपाना ) कर के रखना हैं या फिर Visible रखना चाहते हैं आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर ले इसके बाद आप Create पर क्लिक कर दे |

अब आपका फेसबुक Group बन कर तैयार हो जायेगा इसमें अब आप आपने दोस्तों या फिर परिवारों के साथ एक साथ मेसेजेस कर सकते हैं, तो दोस्तों आपको कैसा लगा आज हमने फेसबुक पर ग्रुप बनाना सीखा अगर आपको फिर भी यदि कोई परेशानी आती हैं,
तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर बताये हम आपकी मदद जरूर करेंगे और आपको यहाँ जानकारी पसंद आयी तो आप आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद | Thanks To visit