नमस्कार दोस्तों आज हम सीखेंगे की कैसे हम आपने Google Chrome ब्राउज़र में Cache कैसे Clear करते है, और साथ ही हम जानगे की Cache क्या होती है और हमारे ब्राउज़र में इसका क्या Use होता है, तो चलिए आज के टॉपिक- Google Chrome Clear Cache Hindi की और बढ़ते है |
Table of Contents
Cache क्या होती है ?
Cache एक तरह से temporary storage होती है, जो की Website, Application के Data को Store करता है, ताकि आपको fast और बेहतर एक्सीपिरियंस मिले, यहाँ आपके Website के Parts यानि Html और Images को Save कर लेती है ताकि आप जब कभी-भी उस Website को Visit करते है तो वह पेज जल्दी Load हो |
Cache के फायदे (Benefits) |
- Cache किसी Website के Content को लम्बे समय के लिए Store करता है ताकि साइट Fast Load हो सके |
- कैश Html page, इमेज, JavaScript, Videos आदि जैसे Content को Store करता है |
- Cache यह खुद से Delete नहीं होता है इसे User को मैन्युअली(Self) Delete करना पड़ता है |
- Cache Data को Store करने के लिए बहुत ज्यादा Space लेता है क्योंकि यह बहुत से Web Content को Store करता है |
Google Chrome Clear Cache Hindi ?
गूगल क्रोम में Cache कैसे Clear किया जाता है, अब आप यहाँ सोच रहे होंगे की जब Cache के इतने फायदे है तो हम इसे Google Chrome Clear Cache क्यों कर रहे है, तो दोस्तों में आपको बता दू की Cache के फायदे तो है लेकिन हमे इसे समय-समय पर Google Chrome की Cache को Clear करना होता है |
इससे होगा यहाँ की आप जब समय-समय पर Cache Clear करते है, तो इससे आपका वेब ब्राउज़र Fast काम करने लगता है, अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको आपने वेब ब्राउज़र में बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ सकता है,
उदहारण के लिए- जब आप आपने मोबाइल नंबर को आपने Browser में OTP के लिए डालते है तो उस वेबसाइट से आपको OTP नहीं आता है, ऐसी ही बहुत सारी परेशानी |
तो चलिए जानते है- Google Chrome Clear Cache Hindi ?
Google Chrome Clear Cache Hindi ?
Step: 1 आप सबसे पहले आपने Google Chrome Browser को Open कीजिये |
Step: 2 अब आपके Chrome ब्राउज़र में आपको कोने में 3 Dots दिखाई देंगे आपको उनपर जाकर Click करना है |
Step: 3 अब आप More Tolls पर जाये और फिर आप Clear browsing data… पर क्लिक कीजिये या आप Ctrl+Shift+Del Shortcut के माद्यम से भी जा सकते है |

Step: 4 आपके सामने Clear browsing data का एक Pop-up windo ओपन होगा जिसमे आपको 3 Option दिखाई देंगे, 1. Browsing history 2. Cookies and other site data आखिरी जो की Cached images and files आप चाहे तो सभी Data को Clear कर सकते है,
अगर आप नहीं करना चाहते है तो आप सिर्फ Cache को भी Clear कर सकते है इसके लिए आप Cached images and files पर टिक Mark कर दे और फिर आप Clear data पर Click कर दे |

यहाँ भी देखे –
- Mobile Screen Ko Laptop Se Kaise Connect Kare ? 100% Easy | मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप या PC से कैसे जोड़े ?
- अपना फेसबुक पासवर्ड कैसे जाने ?
- Whatsapp Ka Backup Kaise Le In Hindi -व्हाट्सएप का बैकअप कैसे लें इन हिंदी ?
- Kproxy क्या है, KProxy Extension 100% Free And Easy
- कंप्यूटर नाम हिंदी में {Computer in hindi name} जानिए Easy Way में 100%
- Computer में Folder lock कैसे करे ? [5 Easy Steps]
Conclusion
दोस्तों आज की पोस्ट- Google Chrome Clear Cache Hindi में हमने यहाँ जाना की कैसे आप बड़ी ही आसानी से आपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में Cache को Clear कर सकते है, वहा भी Step by step |
अगर आपको Google Chrome Clear Cache Hindi के पोस्ट से रिलेटेड जानकारी या फिर कोई परेशानी होती है तो आप हमे निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताये हम आपकी पूर्णता सहायता करेगे |
Share: दोस्तों आपको अगर यहाँ पोस्ट Google Chrome Clear Cache Hindi अची लगी और आपको इससे कुछ सिखाने को मिला हो तो आप इसे आपने दोस्तों एवं अपने परिवार से साथ Facebook, Twiter, Instagram, Whatsapp पर पर जरुर शेयर करे ताकि दोस्तों हम आपके लिए ऐसी ही जानकारिया लाते रहे |