हेलो नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज हम आपको Google Task Mate App से पैसा किस तरह Earn करते है इस विषय पर बात करे गे और साथ ही यहाँ जानगे की यहाँ task Mate app क्या है, तो बने रहिये दोस्तों मेरे सात चलिए।
Google Task Mate से आप किस तरह Paise कमा सकते है यहाँ बताने से पहले आपको यहाँ जानकारी होना चाहिए की आखिर यहाँ Task Mate app Kya Hai ? यदि आप उस अप्प के बारे में जानकारी नहीं है तो आप उस से पैसे भी नहीं कमा सकते इसीलिए में आपको पहले यहाँ बताउगा की गूगल टास्क मेट अप्प क्या है और इसका इस्तमाल कर आप किस तरह पैसे Earn कर सकते है.

Google Task Mate App क्या है ?
Google Task Mate एक गूगल का प्रोडक्ट है , जिसे गूगल ने 2020 के अंतराल में Launch किया गया था Task Mate App में आपको छोटे-छोटे Surveys देखने को मिलते यदि आप उन सर्वेस को पूरा करते है तो आपको उन सेर्वेस का पैसा मिलता है, और उन पैसे को आप Bank Account में Transfer भी करा सकते है |
Task Mate App से Paise किस तरह कमाते है ?
आप यदि Task mate App से पैसे कामना चाहते है तो आप इसके लिए निचे दिए गए Steps. को फॉलो कर पैसे कमा सकते है , जो स्टेप्स में आपको बता रहा हु उन्हें ध्यान से Follow करे नहीं तो आपको दिकतो का सामना करना पड़ सकता है |
Step. 1 आप अपने Play Store में जाये और Task Mate टाइप कर Search करे

सबसे पहले दोस्तों आपको अपने Android Smart phone में Play Store पर जाना है, और सर्च बॉक्स में Task Mate लिखकर सर्च करना है |
Step. 2 अब Install पर क्लिक करे

अब आपको Task Mate को Download कर Install करना करना होगा इसलिए आप Install पर क्लिक कीजिये |
आप यहाँ भी पढ़िए- मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप या PC से कैसे जोड़े
Step. 3 आप Open पर क्लिक करे

Task Mate Install होने के बाद आपको एक नया विकल्प शो होने लग जायेगा Open जिसपर आपको Click कर ओपन कर लेना है |
Step. 4 Get started पर क्लिक करिये

दोस्तों आप Task mate App को ओपन करेने तो आपके सामने आपकी Email ID Automatically यहाँ पर दिखाई देने लग जाएगी, अब आपको Get stated पर क्लिक करना है |
Step. 5 अपनी Language ( भाषा ) को चुने

अब दोस्तों आपको Task Mate app में अपनी भाषा को Select यने चुनना है, यदि आपको English अछि तरह आती है तो आप इंग्लिश के विकल्प पर क्लिक करे या फिर आपको Hindi ( हिंदी ) आती है तो आप हिंदी के विकल्प पर क्लिक करे |
Step. 6 Invitation Code एंटर करे

अब आपके पास इस App का Invitation Code है तो आप फिर इसमें Code को यहाँ पर भरना होगा और फिर आपको Continue पर क्लिक करना होगा |
Step. 7 Google Task Mate App का इंटरफ़ेस देखिये
दोस्तों जब आप इस App को Open कर लेंगे तो आप के सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे ऊपर बाई तरफ Sitting Task विकप शो होगा जिसका मतलब है की यहाँ वह सभी Surveys है जिनको आप घर पर बैठकर उनको पूरा कर सकते है, और जो आपको दाई और में Filed Task का विकल्प शो हो रहा हे उन सभी Surveys को घर से बहार जाकर पूरा करना होता है |

आप यहाँ भी पढ़िए- WhatsApp का Backup किस तरह लिया जाता है |
Step. 8 Start earning पर Click करे

आप जिस भी तरह का Task करना चाहते है यानि आप जिस भी सवाल का जवाब देना चाहते है उसपर आप क्लिक कर उसके बाद आप Star Earning पर क्लिक करे |
Step. 9 Task का जवाब दे

जब आप दोस्तों Start Earning पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको उस सवाल का जवाब देना होगा, अगर आपको पूछे गए सवाल का जवाब आता है तो आप लिखकर उस जवाब को दे सकते है यदि नहीं आता है और आप चाहते जी मुझे दूसरा सवाल चाहिए तो आप Skip कर दूसरा सवाल ले सकते है |
Step. 10 Cash Out पर Click करे

अब आप Cash Out पर क्लिक कर पैसे को बैंक में Transfer कर ले, ध्यान रहे की आप Cash Out तभी कर सकते है जब आप Task mate App में 10$ जमा हो जाये और वह भी $10 Approved होने चाहिए तभी आप Bank Transfer बैंक अकाउंट में ले सकते है |
मह्त्वपूर्ण लेख: दोस्तों भारत में अभी Task mate का अभी beta version launch किया गया है, अभी इस App का सिर्फ वह लोग इस्तमाल कर सकते है जिनके पास Invitation Code होगा |
Task Mate
आप इन्हे भी पढ़िए-
कंप्यूटर का Backup किस प्रकार लिया जाता है |
आप कंप्यूटर में Time Or Date किस प्रकार से बदल सकते है |
Instagram में Email किस तरह से Change किया जाता है |
Conclusion:
आज हमने जाना की किस तरह से आप Task Mate App के जरिये Surveys को पूरा कर आप पैसे कमा सकते है, टास्क मेट के बारे में यदि यहाँ जानकारी आपको अच्छी और पसंद आयी हो तो आप इस जानकारी को आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि यहाँ अप्प जब भारत के लिए ओपन हो जाये तो वह भी इससे कुछ पैसे कमा पाए, आज के लिए दोस्तों बस इतना ही आप हमारे ब्लॉग को पड़ते रहिये और सिखते रहिये |