नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानगे की कैसे आप बड़ी ही आसानी के साथ आपने Google Chrome का Latest version को Check और आपने क्रोम को Update कर सकते है, जिससे की आप हमेशा आपने गूगल क्रोम Browser को Updated रख सके जिससे की आपको अपने Chrome Browser के नये Feature को इस्तमाल करने में कोई परेशानी न हो,

कई बार क्या होता है की दोस्तों जब हम आपने क्रोम ब्राउज़र में कुछ New Feature को Enable करते है तो वह इनेबल नहीं होते है या फिर आपको नए फीचर को इनेबल करने का Option ही दिखाई देता है और आप समझ ही नहीं पाते है की आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. क्युकी आप जिस फीचर को इनेबल करना चाहते है वह तो आपके क्रोम में है ही नहीं,
इसी लिए आपको आपने गूगल क्रोम को आपने कंप्यूटर में अपडेटेड रखना चाहिए तभी आप गूगल क्रोम के नए फीचर को Enable कर सकगे यह तो बात हो गई की क्यु हमे Chrome Update रखना चाहिए पर हम कैसे पता करे की हमारे Google Chrome Browser में नया Update आया है या नहीं तो चलिए जानते है….
Google Chrome Updates: यह कैसे पता करें?
Google Chrome अपडेट है या नहीं यह कैसे पता करें : इसके लिए आपको अपनी यूसेज को देखना होगा की आप क्रोम की किस Device पर इस्तमाल कर रहे है, अगर आप एक Desktop User है तो आप इस तरह से गूगल क्रोम के Latest Version को Check कर सकते है…
Computer:
Step: 1 आपको आपने Desktop या Laptop पर Google Chrome को खोलना है |
Step: 2 आप आपको आपने क्रोम ब्राउज़र में सबसे ऊपर कोने में 3 बिंदु दिखाई देगी आपको उनपर क्लिक करना है |
Step: 3 अगर आपके गूगल क्रोम अपडेट किया जाना बाकि है तो आपको Icon रंगीन दिखाई देगा जिनका मतलब..
- Green:
यदि आपका ऑयकन हरे रंग का दिखाई देता है, तो वह अपडेट रिलीज़ हुए दो दिन से कम समय हुआ है |
- Orange:
अगर आपको orange (नारंगी) कलर का दिखाई दे तो अपडेट को रिलीज हुए चार दिन हो चुके है |
- Red:
आपके सामने अगर लाल कलर का दिखाई दे तो आपको बता दे की अपडेट रिलीज हुए 7 दिन से ज्यादा हो चुके है |
जरुरी जानकारी:
अगर आपको यह बटन नहीं मिल रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पास सबसे नया वर्शन है |
Android:
यदि दोस्तों आपको आपने एंड्रॉड फ़ोन का गूगल क्रोम Update किये को काफी समय हो चूका है तो आप किस तरह से आपने Android Phone में क्रोम को अपडेट कर सकते है चलिए जानते है..
Step: 1 दोस्तों आपने एंड्राइड फ़ोन में Play Store को खोले |

Step: 2 आपको सपबसे ऊपर बाई और Menu का Option दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है |

Step: 3 इसके बाद आप My Apps And Games पर क्लिक करना है |

Step: 4 आप Updates पर जाये और Google Chrome को खोजे और Update पर क्लिक करे |

Conclusion:
आज की इस पोस्ट में हमने जाना की कैसे आप बिलकुल ही आसान तरीके से आपने कंप्यूटर या फिर एंड्राइड मोबाईल पर लेटेस्ट वर्शन को चेक या फिर अपडेट कर सकते है, इस पोस्ट Google Chrome अपडेट है या नहीं यह कैसे पता करें? पर आपकी क्या राय है हमे कमेंट बॉक्स में बताये |
Share:
दोस्तों आपको यदि यहाँ पोस्ट How Check Google Chrome Update पसंद आयी और इससे आपको कुछ सीखने को मिला तो आप प्लीज आपने दोस्तों के साथ Facebook, whatsapp, instagram, आदि पर शेयर जरूर करे धन्यवाद |
More Reads: