how to block emails on gmail-हेलो, नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताउगा की कैसे आप अपने Gmail में मेल्स (Mails) को बंद कर सकते हो फ्रेंड्स कई बार बहुत सारी कम्पनिया अपने product के प्रचार हेतु हमें कई सरे ईमेल करती रहती हैं,
पर हमें प्रोडक्ट के ईमेल या किसी भी प्रकार का emails से परेशानी होती हैं, क्युकी जब आप किसी को बे-वजह बार-बार ईमेल करते हैं, तो इससे उस व्यक्ति को कितनी परेशानी होती होगी आप खुद जान सकते हैं, इस लिए दोस्तों आज में आपको बताने जा रहा हु की कैसे-
आप खुद से कम्पनियो के प्रचार हेतु Email को पूर्ण तरीके से ब्लॉक कर सकते हे, क्यों जरुरत पड़ती हे हमे Mails बंद (Block) करने की, दोस्तों बहुत बार हमारे पास Unknown Mails आते रहते हे, और हमे परेशां करते रहते हे ऐसे में हमे समझ नहीं आता हे की इन्हे कैसे रोके, तो चलिए में आपको बताता हु की कैसे आप Unknown mails को रोक सकते हो, तो चलिए |
how to block emails on gmail
- सबसे पहले आप अपने Gmail Account में Login हो जाये,
- उसके बाद आप जिस भी Mails को Block करना कहते हो उस पर क्लिक करे,

- फिर आपको 3 बिंदु दिखेंगे उस पर क्लिक करे,

आप इन्हे भी पढ़िए-
- Facebook Account को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करते हैं |
- Facebook पर Page कैसे बनाते हैं |
- Facebook ग्रुप कैसे Delete करते हैं |
- इसके बाद आप Block पर क्लिक करे,

- फिर आपको कन्फर्म (Conform) करने को कहेगा आप Block पर क्लिक कर दे,

- आपका ईमेल (Mails) ब्लॉक (Block) हो जायेगा,

अगर आपको फिर भी कोई प्रॉब्लम होती हे तो आप मुझे निचे कमेंट बोक्स में लिख सकते हे में आपकी मदद जरूर करुगा |
दोस्तों कैसी लगी हमारी how to block emails on gmail की जानकारी,हमें उम्मीद हे की आपको जरूर समझ में आया होगा, आपको Email Block से जुडी जानकारी अच्छी लगी तो प्लीज आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जैसे – फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, पर धन्यवाद दोस्तों आपका शुक्रिया Techyohindi.com पर आने के लिए