How To Change Default Google Account in Chrome [हिंदी ]

हेलो नमस्कार दोस्तों आज हम एक ऐसे टॉपिक के बारे में बात करेंगे जिसमे की हम जानेगे की कैसे आप अपने गूगल क्रोम Browser में जोकि Default Google Account रहता है उसे हम बिलकुल ही आसान तरीके से बदल सकते हैं |
Default Google Account को चेंज करने से हमे क्या फायदा होगा, जैसे की आप सभी जानते हे की आज कल हम गूगल Gmail पर कई सारे Account Create कर लेते है और हमें उन्हें बार-बार एक्सेस करने की जरुरत पड़ती हे,
और ऐसे में हमें आपने Google जीमेल अकाउंट्स को मैनेज करने में बहुत ही परेशानी होती हे तो दोस्तों आज में आपको एक ऐसा तरीका बताउगा जिसकी मदद से आप आपने Google क्रोम Browser में मल्टीपल (अनेक ) अकाउंट को एक्सेस कर सकेंगे, तो चलिए दोस्तों आज हम जानते है की कैसे आप आपने गूगल Chrome में Default Google account को Change कैसे करते है | Change Default Google Account in Chrome
How To Change Default Google Account in Chrome
Step: 1 दोस्तों आप सबसे पहले आपने Computer में Google Chrome ब्राउज़र को ओपन कर लीजिये, इसके बाद आपको आपने गूगल क्रोम में ऊपर की और अपने गूगल अकाउंट पर क्लीक करिये फिर आपको निचे की और एक Sign Out का Option दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना हैं |

Step: 2 फिर दोस्तों इसके बाद आपको आपने गूगल क्रोम के अकॉउंट सेक्शन में जाना हैं और फिर आपको Sign In के Option पर क्लिक करना हैं |

- अपने कंप्यूटर की Hard disk partition कैसे करते हैं जानिए स्टेप To स्टेप |
- आपने फेसबुक पर Group कैसे बनाते हैं |
- कंप्यूटर की भाषा कैसे बदलते हैं |
- आपने कंप्यूटर में Temporary File को कैसे Delete करते हैं |
Step: 3 इसके बाद दोस्तों आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसमे आपको Use another account पर क्लिक कर आप आपने जिस किसी गूगल अकाउंट से लॉगिन होना चाहते हो उस आकउंट का मेल और पासवर्ड एंटर कर दे और लॉगिन हो जाये |

Step: 4 दोस्तों जैसे की आप देख सकते हे की हम इन स्टेप्स को फॉलो करके किसी दूसरे जीमेल अकॉउंट को एक्सेस कर सकते हैं |

तो दोस्तों कैसी लगी हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट अगर आपको फिर भी यदि कोई परेशानी आती हे तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये हम आपकी मदद जरूर करेंगे धन्यवाद |