एंड्राइड फ़ोन की भाषा कैसे बदले-
नमस्कार दोस्तों आज हम अपने Android phone की language कैसे change करते हैं , इसके बारे में जानेगे वह भी अपनी भाषा हिंदी में और सरल तरीके से जिसे आप आसानी से समझ जाये की कैसे हम अपने Androi Phone के कीबोर्ड की Language को बदल सके दोस्तों आप अपने android phone में कुछ भी tyep करते हो तो आपको बस एक ही भाषा (language) मिलती हे,
और आप चाहते हो की हम अपने android phone के keyboard की भाषा (language) को change करना हे, कीबोर्ड Language बदलने पर हमें क्या-क्या फायदे होंगे दोस्तों आप अगर अपने Android Phone के Keyboard की language को बदल लेते हैं,तो इससे आपको बहुत फायदा होगा,
जैसे-
यदि हम कोई भी मैसेजेस लिखेंगे तो वह उसी Language में लिखा जायेगा जो आपने भाषा चुनी हे, और इसका सबसे अच्छा उपयोग आप किसी से Chat करते समय इस्तमाल कर सकते हे, तो आप मेरे साथ बने रहे में आपको बताउगा की कैसे आप अपने Android phone के keyboard की language को कैसे change कर सकते हो, तो चलिए |
how to change keyboard language in android-एंड्राइड फ़ोन की भाषा कैसे बदले
- पहले आप अपने phone menu में चले जाये और आपके phone में Android keyboard का icon होगा उस को open करे

- Language (भाषा) पर क्लिक करे

आप इन्हे भी पढ़िए –
- आपने Computer में Software को कैसे Uninstall कैसे करते हैं |
- लैपटॉप में Hotspot (Wifi) कैसे Enable करते हैं |
- Computer में भाषा कैसे बदलते हैं |
- Use system languages को बंद कर दे, और इसके बाद आप आपने हिसाब से जिस भी भाषा (language) पर काम करना चाहते हो उसे यहाँ से चुने (select)

- अपने phone के keyboard को चालू करे और Space को दबाये रखे |

- अब आपके सामने एक windo ओपन होगी आप अपनी भाषा (language) सेट कर ले |

अगर आपको फिर भी कोई परेशानी होती हे तो आप मुझे निचे कॉमेंट बॉक्स में लिखे में आपकी मदद जरूर करुगा और अगर आपको अच्छा लगा तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ facebook, twiter, instagram पर जरूर share करे धन्यवाद |