हेलो नमस्कार दोस्तों आज हम सीखेंगे की कैसे आप अपने Gmail में Folder को Create कर सकते हैं, जी हां दोस्तों आप अपने Gmail में फोल्डर Create कर सकते हैं, आप सोच रहे होंगे की हम अपने जीमेल में Folder कैसे Create कर सकते हैं,
ऐसा तो हमे जीमेल के अंदर को Options ही नहीं दिखाई देता हे, दोस्तों आपका कहना बिलकुल ही सही हे, पर हमें Gmail में एक ऐसा Options होता हे जो बिलकुल ही एक Folder की तरहा काम करता है, जिसमे आप अपने जरुरी Emails को कैटोगरी वाईस अलग-अलग कर Folder बना कर उनमे आप रख सकते हैं,
वह Options आपको अपने Gmail में Label के नाम से मिलेगा आप उन Emails को अलग-अलग कर उनपे Label लगा कर कैटिगरी वाईस रख सकते हैं, बिलकुल ऐसे ही जैसे आप किसी फाइल्स को अलग-अलग Folders में रखते हैं, इससे आपको अपने Email को खोजने में आसानी होगी आप कुछ ही मिनटों में अपनी Email को खोज सकते हो जिससे आपके समय की बचत होगी आप कैसे अपने Gmail में label लगा कर उन्हें अलग-अलग कर सकते है, चलिए जानते हैं |
How to create folder gmail
Gmail में Label कैसे लगाए- आप अपने Gmail के account में Login हो जाये,उसके बाद आप जिस भी Email को label लगाना चाहते है, उस पर आप क्लिक करे और फिर आप ऊपर की आपको एक Label का सिम्बल दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे,

Label पर क्लिक कराते ही आपके सामने एक Label as: की विंडो ओपन होगी जिसमे आपकी सारी Labels शो करेगी अब हम एक नई label बनायेगे जिसमे हमें अपनी Emails को रखना है, नई लेबल बनाने के लिए आप Create new पर क्लिक करे,

आप इन्हे भी पढ़िए –
- आपने Computer में Software को कैसे Uninstall कैसे करते हैं |
- लैपटॉप में Hotspot (Wifi) कैसे Enable करते हैं |
- Computer में भाषा कैसे बदलते हैं |
इसके बाद दोस्तों आप अपनी Label का जो भी नाम रखना चाहते है, उसे आप एंटर कर Create पर क्लिक करे,

अब आप जैसा की देख सकते है की आपकी Label बन कर तैयार हो जाएगी जिसमे आपकी वह सारी Emails होगी, जो आपने Label बनाते वक्त Select की थी,

तो दोस्तों मुझे उम्मीद हे की आपको समझ आ गया होगा की हम कैसे अपने जीमेल में Label लगा सकते है, अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे, आपका धन्यवाद, हमारे ब्लॉग पर विज़िट करने के लिए आपका दिन शुभ हो, Techyohindi.com