नमस्कार दोस्तों आज का हमारा टॉपिक ही- how to delete files frome Google drive दोस्तों आज हम सीखेंगे की अपने Google drive में Files को Delete कैसे करते हैं, जानेगे सरल और आसान तरीके से जैसा की हम सभी जानते हैं Google Drive एक ऐसा प्लेटफार्म हैं, जहा हमको 15 GB तक फ्री Online Storage मिलता हैं,
जहा हम अपनी Files को Store कर सकते हैं, जैसे Audio, Video, Photos, And Docs files और हम जब चाहे सभी Files को अपने Gmail द्वारा Access कर सकते हैं, इसका interface बिलकुल आपके Files manager जैसा हैं,
इसके कारन बहुत ही आसानी से आप इसे इस्तमाल कर सकते हैं, पर फिर भी कई लोगो को इसमें Files को Delete करने में समस्या होती है, तो दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे, की कैसे हम अपने Google drive में Files को डिलीट कर सकते हे,
तो चलिए जानते हैं-how to delete files frome Google drive
How to delete files frome Google drive
दोस्तों Google Drive में फाइल्स को डिलीट करने के लिए आप सबसे पहले अपने Gmail Account से लॉगिन हो जाये जिस अकाउंट में आपका गूगल ड्राइव डाटा हैं उस Account से Login करे, लॉगिन करने के बाद आप अपने Google Drive को ओपन करे,

आप इन्हे भी पढिये –
- अपने Computer की भाषा कैसे बदल सकते हे |
- अपने Computer के Mouse के Crose की Speed कैसे बढ़ाते हे |
- Android Devloper मोड को कैसे Enable कर सकते हैं |
- आपके Google Chrome के Notifications को कैसे बंद करे |
इसके के बाद दोस्तों आप जिस भी जगह अपने files को रखे हो वह पर जाये और उस पर जाकर Right click करे,

जैसे ही आप Right click करेंगे आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी जिसमे आपको सबसे निचे Remove का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस क्लिक करना हैं, इसके बाद आपकी Files गूगल ड्राइव में से Delete हो जाएगी |

जाने स्टेप by स्टेप कैसे करे-how to delete files frome Google drive
How to delete files frome Google drive
- Open Google Drive
अपने Google Drive को Open करे |
- Select any files you want to delete and right click
आप जिस किसी Files को Delete करना चाहते हो उसे Select करे और फिर Right click करे |
- Click to Remove
इसके बाद आप Remove पर क्लिक कर फाइल्स को Delete करे |
तो दोस्तों मझे उम्मीद हैं की आप सिख चुके होंगे की आप कैसे अपने Google Drive से Files को Delete कर सकते हैं,और दोस्तों आपको फिर भी यदि फाइल्स को डिलीट करने में कोई समस्या आती हैं तो आप हमे कमेंट के माद्यम से बता सकते हैं, हम आपकी मदद जरूर करेंगे, और दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
धन्यवाद https://techyohindi.com