मोबाइल से Gmail अकाउंट कैसे डिलीट करे
how to remove gmail account from mobile-हेलो नमस्कार दोस्तों आज हम अपने mobile से Gmail Account डिलीट कैसे करे इसके बारे में जानेगे दोस्तों हम अपने Android मोबाइल में Gmail Account को Parmanently कैसे हटा सकते हे इसके बारे में बात करेंगे,
फ्रेंड्स कई बार हम अपने मोबाइल फ़ोन में किसी और की सहायता से Gmail Account बनवा लेते हे, ऐसे में वह व्यक्ति गलत Gmail Account बना देता हैं, जिसके कारण हम उस Gmail Account personal उपयोग नहीं कर पाते हैं,
जिसकी वजहा से हमे उस Gmail Account को डिलीट करना पड़ता है, हमें समझ नहीं आता हे, की हम कैसे अपने जीमेल अकाउंट को अपने Android फ़ोन से Delete करे आपको इंटरनेट पर बहुत सारे आर्टिकल मिल जायेगे जिसमे आपको समझाया जाता हे की आप कैसे अपने जीमेल आकउंट को पर्मानेंटली रिमूव कर सकते हे,
पर अधिकतम आपको इंग्लिश में ही आर्टिकल मिलेंगे इसी लिए दोस्तों आज मेने यहाँ आपको अपनी मात्र भाषा हिंदी में समझने की कोशिश की हे, की कैसे आप अपने Gmail Account पर्मानेंटली डिलीट कर सकते हे, तो चलिए जानते हे की कैसे डिलीट किया जाता हैं |
how to remove gmail account from mobile
- अपने Android phone की Settings में जाये,
- और निचे की और जाये आपको यहाँ Google का options दिखेगा वहा क्लिक करे|

- Manage your Google Account पर क्लिक करे

अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा आप Data & personalisation पर जाये,
और Delete a service or your account पर क्लिक करे,

आप इन्हे भी पढ़िए-
- आपने कंप्यूटर में Default Browser कैसे सेट करे |
- आपने कंप्यूटर की भाषा कैसे बदलते हैं |
- Google Drive में Folder कैसे Delete करते हैं |
- Laptop या Computer में Password कैसे डालते हैं |
- अब आप निचे की और जाये आपको Delete your account का ऑप्शन मिलेगा आपको वहां क्लिक करना हे|

- अब आप अपने Gmail Account का Pasword Enter करे और फिर Next पर क्लिक करे |

- आप दोनों Yes पर टिक करदे और फिर DELETE ACCOUNT पर क्लिक कर दे,

ध्यान रहे यदि आप अपना Gmail Account डिलीट करते हे तो आपका आपके Gmail Account से सारा Data Delete हो जायेगा, तो दोस्तों कैसा लगा आपको how to remove gmail account from mobile अगर आपको कुछ भी परेशानी होती हे, तो आप मुझे निचे Comment Box में लिख सकते हो धन्यवाद |