हेलो नमस्कार दोस्तों आपका सवागत है हमारे ब्लोग पर आज हम जानेगे की किस तरह आप विंडोज 11 में Hidden छुपी हुई files को किस तरह से Show यानि Unhide करना सीखेंगे,
दोस्तों आप यदि Windows 10, 8, 7 से Windows 11 में Upgrade किया है तो आपको अपनी छुपी हुई फाइल्स को वापस दिखने में समस्या होगी क्युकी दोस्तों यदि आप विंडोज के पुराने वर्शन को इस्तमाल करते थे उनमे यहाँ तरीका कुछ अलग था चूँकि आप विंडोज 11 इस्तमाल कर रहे तो उसमे यहाँ तरीका थोड़ा अलग है,
परन्तु दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से अपनी छुपी हुई Files को Windows 11 के File explorer में बड़ी ही आसानी से आपकी फाइल्स को Show करा सकते है और उन्हें Unhide भी कर सकते है,

क्यू ? दिखाए हम अपनी छुपी हुई Files को दोस्तों कई बार हम जाने-अनजाने में अपनी फाइल्स और फोल्डर को छुपा (Hidden) कर देते है और हम परेशां हो जाते है की हमारे फाइल्स और फोल्डर कहा गए या फिर हम आपने कंप्यूटर में छुपी हुई फाइल्स को शो करा कर यहाँ देख सकते है की हमारे सिस्टम में कौन-कौन सी फाइल्स और फोल्डर मौजूद है जिन्हे हम कस्टमाइज कर सकते है,
How to show hidden files in windows 11
आपके विंडोज 11 में छुपी हुई फाइल और फोल्डर को दिखने के लिए आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर में File explorer को ओपन कर लीजिये और आप उस फोल्डर या फिर डिस्क में चले जाये और आपको ऊपर की और 3 बिंदु दिखाई देंगे आपको उनपर क्लिक करना है, और फिर Option के ऊपर क्लिक कर खोल लेना है |

आप option पर क्लिक करेंगे तभी आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जो की Folder Options करके दिखाई देगी आपको उसमे View पर क्लिक करना है,
अब सामने Advanced settings ओपन हो जाएगी आपको वही पर Hidden files and folder करके ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसमे से निचे वाले Option Show hidden files, folders, and drive पर टिक कर देना है, और फिर निचे Apply कर OK पर क्लिक कर देना है |

आप इन्हे भी पढ़िए- OTG का फुल फॉर्म क्या होता हैं ?
दोस्तों अब आप देख सकते है की आपकी सभी फाइल्स और फोल्डर अब दिखाई देने लग जायेंगे, इन सभी फाइल और फोल्डर को अब किस तरह से Unhide यानि हमेशा के लिए दिखाई दे ऐसे कैसे करते है चलिए जानते है,

अब आप जिस फाइल और फ़ोल्डर्स को Unhidden यानि हमेशा के लिए दिखाना चाहते है, उन्हें आप Select कर राइट क्लिक करे और फिर आप Properties पर क्लिक करे |
अब आपके सामने एक Properties विंडो खुल जाएगी उसमे आपको दिखाई देगा की निचे दो ऑप्शन दिखाई देंगे 1. Read-Only 2. Hidden आपको Hidden वाले ऑप्शन को आन टिक करे और Apply कर OK पर क्लिक करे,

आप इन्हे भी पढ़िए-
- WhatsApp के 4 new सबसे अच्छे Features |
- Transfer Files From Android To PC Wi-Fi
- मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप या PC से कैसे जोड़े |
- Captcha कैसे काम करता है |
Conclusion:
दोस्तों अब आप देख सकते यहाँ सभी Steps को Follow करते है, तो आपकी Windows 11 की छुपी हुई फाइल आपको दिखाई देने लगेगी, और दोस्तों आप इन सभी फाइल्स को Transfer या Delete भी कर सकते है,
आज हमने जाना की किस तरह आप आपने Windows 11 Me Hidden यानि छुपी हुई फाइल्स को Show (Unhidden) करा सकते है, आपको यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे,
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही और आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हमारे ब्लॉग को पड़ने के लिए, ऐसे ही पड़ते रहिये और नए-नए जानकारी को सिखते रहिये आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद |