गूगल क्रोम में नोटिफिकेशन्स कैसे बंद करे
हेलो दोस्तों आज हम अपने computer के Google chrome में जो notifications आते हे उन्हें कैसे बंद करते हे, उसके बारे में जानेगे, दोस्तों कई बार हम अपने computer के Google Chrome ब्राउज़र में अनजान website का उपयोग करते हैं,
ऐसे में कई सारी website हमसे notification Allow करने को कहती हैं,और हम Allow कर देते हैं, आप सोच रहे होंगे की notification Allow करने से इससे हमे क्या नुकासन होते हे,
दोस्तों इससे हमें नुकसान तो कुछ भी नहीं होता हे पर हमें इन web site के जरिये बार-बार हमरे Google क्रोम में Notifications आते हे जिससे हमें इंटरनेट Use करते समय परेशानी होती हे, क्युकी यहाँ आपको हर मिनिट आपको नोटिफिकेशन,
भेज कर परेशान करेंगे और हो सकता है की आपका इंटरनेट ब्राउज़र हैंग होना स्टार्ट हो जाये ऐसे में हमें क्या करना चाहिए ताकि हमें इन सभी Notifications को बंद कर सके, आप बड़ी ही आसानी से इन नोटिफिकेशन्स को ब्लॉक कर सकते हे, आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे आपके Google क्रोमे Notification आने बंद हो जायेगे तो चलिए इन्हे कैसे बंद करते हैं |
how to stop chrome notifications-
- अपने computer में Google Chrome को ओपन करे,
- फिर आपको उसके बाद settings में जाना हे,

- आपके सामने settings ओपेन हो जाएगी
- आप Privacy and security पर क्लिक करके site Setting पर क्लिक करे,

- आपको नीचे की और Notifications का ऑप्शन दिखेगा आप उस पर क्लिक करे,

आप इन्हे भी पढ़िए –
- आपने Computer में Software को कैसे Uninstall कैसे करते हैं |
- लैपटॉप में Hotspot (Wifi) कैसे Enable करते हैं |
- Computer में भाषा कैसे बदलते हैं |
- आप जिस भी website का notifications बंद करना चाहते हो उस पर जाये और आपको 3 डॉट्स नजर आएंगे उन पर क्लिक करे और फिर Remove करे |


अगर आपको इससे रेलेटेड को जानकारी-
समझ में नहीं आयी तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हे हम आपका पूरा सहयोग करेंगे तो कैसा लगा दोस्तों, how to stop chrome notifications-अगर आपको अच्छा लगा तो Please अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, पर जरूर Share करे , धन्यवाद |