नमस्कार दोस्तों आज हम जानेगे की Kaise banate hain- Facebook Page फेसबुक पेज कैसे बनाते है जानिए, वह भी अपनी भाषा हिंदी [Hindi] में|आप सभी ने कई बार बहुत लोगो को कहते सुना होगा की हमारे Facebook Page को Like या फिर Follow करें,और आप यहाँ सोचते हैं की आखिर फेसबुक Page क्या हैं और इसे कैसे बनाते हैं,तो दोस्तों इससे पहले हम Facebook Page क्या हैं जांएगे,
Facebook Page ( पेज ) क्या हैं ?
दोस्तों आज-कल लगभग हम सभी Facebook का इस्तमाल करते हैं , और जहा तक में जनता हु आप भी Facebook का जरूर इस्तमाल करते होंगे या फिर आपने कभी न कभी फेसबुक का जरूर इस्तमाल किया होगा और शायद कर भी रहे हो,
फिर भी हमारे मन में यहाँ सवाल उठता हैं , की आखिर यहाँ Facebook Page क्या होता हैं और इसका इस्तमाल किस तरह किया जाता हैं, तो दोस्तों Facebook हमें एक ऐसी फैसिलिटी प्रदान करता हैं, जिसके इस्तमाल से हम Facebook पर एक unique पहचान बना सकते हैं जिससे की हमे Facebook पर अलग पहचान मिलती हैं और हमे लोग हमारे Facebook Page से पहचानने लगते हैं |
दोस्तों यह तो बात हो गई हैं की Facebook Page क्या होता हैं, इसके बाद आपके मन में यह सवाल भी उठता होगा की हम अपना फेसबुक पेज कैसे बनाये और किस तरह से बनाये तो दोस्तों आपको कही और जाने की जरुरत नहीं हैं , आज हम जानेगे की हम कैसे आपने खुद का फेसबुक पेज कैसे बनाते हैं, तो चलिए हम जानते हे की कैसे हम फेसबुक पर आपना पेज बनाते हैं |
Kaise banate hain- Facebook Page
- Facebook Page बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपने Computer के Internet Browser को Open करना हैं, इसके बाद आपको आपने ब्राउज़र में अपनी Facebook Id से Login हो जाये, फिर आपको आपने फेसबुक के Left Sidebar में News Fed का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आपको Page पर क्लिक करना हैं,

2. दोस्तों आपके सामने अब एक ऑप्शन आएगा जिसमे लिखा होगा Create page ( पेज बनाएँ ) उस पर आपको Click करना हैं |

आप इन्हे भी पढ़िए-
- Facebook account को डिलीट कैसे करते हैं |
- Facebook Group को कैसे डिलीट करते हैं |
- फेसबुक पर जन्म तारिक कैसे बदले |
- फेसबुक पर एल्बम कैसे बनाएं |
3. इसके बाद आपको आपको आपने फेसबुक पेज की Categories ( श्रेणियाँ ) के हिसाब से Select कर ले हम यहाँ पर अपने लिए पेज बनाना चाहते है, तो हम Community or public figure को सेलेक्ट करेंगे और इसके बाद हम Get stared पर क्लिक करेंगे |

4. इसके बाद आप आपने फेसबुक Page का Name एंटर करिये और आपने पेज की Category को Select करिये , केटेगरी में आप आपने फेसबुक के पेज के हिसाब से सेलेक्ट कर ले, और फिर आप Continue पर क्लिक करिये |

5. दोस्तों आप आपने Facebook पेज की Profile picture को Add करिये और आपका फेसबुक Page बनकर तैयार हो जायेगा आप इस पर अपनी नई-नई जानकारिया Post कर सकते हैं |

तो दोस्तों आपको कैसा लगा? मुझे उमींद हैं की आपको जरूर समझ आ गया होगा की हम कैसे एक फसेबूक पेज बना सकते हैं, अगर आपको फिर भी यदि कोई परेशानी आती हैं, तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए हम आपकी मदद जरूर करेंगे , और आपको यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी अछि लगी तो प्लीज आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिये | धन्यवाद