नमस्कार दोस्तों आपका सवागत है हम ब्लॉग पर, फ्रेंड्स आज हम बात करेंगे की KProxy Extension क्या है और इसका इस्तमाल आप कैसे और किसलिए कर सकते है, जी हां दोस्तों आज में आपको बताउगा Kproxy site के बारे में यहाँ क्या है और आपके क्या काम आ सकती है तो चलिए दोस्तों बिना समय गवाए जानते है |
Table of Contents
Kproxy क्या है ?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की हम Proxy का इस्तमाल किस लिए और क्यों करते है, अगर आप नहीं जानते दोस्तों तो मैंने आपको निचे विस्तार से समझाया है की आखिर Proxyक्या होता है और कैसे काम करता है,
तो चलिए यहाँ तो बात हो गई Proxy servers की अब आप सोच रहे होंगे की यहाँ Kproxy site kya hai तो दोस्तों हम आज Kproxy का KProxy review करेंगे, अब बात आती है की के प्रॉक्सी क्या है तो हम आपको बता दे दोस्तों Kproxy site आपको Proxy servers प्रोवाइड कराती है जिनका हम आपने Google Chrome पर Extension इनस्टॉल कर Use कर सकते है |
Proxy Server क्या होते है ?
प्रॉक्सी Server क्या होते है- दोस्तों जैसे की आप सभी आपने कंप्यूटर में internet को इस्तमाल किया होगा, अगर आपने दोस्तों आपने कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तमाल किया है तो आपको पता होगा की हमारा एक यूनिक IP Address होता है जो की हमारे कंप्यूटर का होता है,
जब भी दोस्तों हम इंटरनेट का इस्तमाल करते है तो Hacker या फिर कोई व्यक्ति हमें हमारे IP Address से बड़ी ही आसानी से Track कर सकता है और हमारी Location का पता कर सकता है, ऐसे में हमारी privacy का खतरा भी बढ़ जाता है,
ऐसे में हमे दोस्तों Proxy Server का इस्तमाल करना चाइये, आप अब सोच रहे होंगे की यहाँ Proxy server Kaise Kam karate Hai ? तो दोस्त आइये यहाँ भी हम जान लेते है |
आप इन्हे भी पढ़िए-
Proxy Server कैसे Work करते है ?
Proxy Server कैसे Work करते है आईये समझते है, दोस्तों मन लीजिये आप आपने कंप्यूटर में Proxy का इस्तमाल करते है,
जब आप प्रॉक्सी द्वारा काम करते है जो क्लिंट द्वारा भेजी गई request को Proxy Server में भेजा जाता है और प्रॉक्सी सर्वर आपके द्वारा भेजी गई Request को Web server पर भेजता है और जब आपकी रेक़ुएस्ट वेब सर्वर समझ लेता है तो वह रेक़ुएस्ट आपके Proxy Server में भेज देता है और आपका Proxy server आपको भेज देता है, जिससे की आप Secure रहते है |
उदाहरण के लिए आप यहाँ समझ लीजिये की आपका जोभी काम है वह आपको एक दूसरा व्यक्ति कर के दे रहा है और उसमे आपका कोई भी जिक्र नहीं हो रहा है, इसी तरह Proxy Server काम करते है |
Proxy इस्तमाल करने के फायदे ?
- जब भी आप प्रॉक्सी का इस्तमाल करते है तो यह एक Caching के लिए इस्तमाल होता है जब भी कोई व्यक्ति किसी सूचना को Access करता है तो वह सूचना को सेव कर लेता है. और यदि कोई उस सूचना को Access करता है तो वह सोचा उस व्यक्ति को दे-देता है जिससे की समय में बचत होती है, और इससे आपके इंटरनेट की Speed भी बढ़ जाती है |
- यहाँ दोस्तों आपके IP Address को छुपा देता है जिसके कारन आपको Track करना मुश्किल हो जाता है, इसके इस्तेमाल से आप Hackers या फिर अटेकर से सुरक्षित रहा सकते है |
- प्रॉक्सी द्वारा आप किसी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते है, यदि आप किसी वेबसाइट को इस्तमाल नहीं करना चाहते है तो आप उसे Block कर सकते है |
- हम दोस्तों इसके द्व्रारा किसी Block site को ओपन कर सकते है, जैसा की आप दोस्तों जानते है की कई सरे Website ब्लॉक होती है और हम उन्हें Access नहीं कर पाते है, तो दोस्तों हम Proxy द्वारा इन्हे भी Open कर सकते है |
आप इन्हे भी पढ़िए-
KProxy Extension For Google chrome
तो दोस्तों Kproxy के बारे में आपको पता चल गया होगा की यहाँ के है और किस तरह काम में लिया जाता है, तो दोस्तों हम KPROXY को Google Chrome में कैसे इनस्टॉल करते है चलिए जताते है |
सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करे- KProxy Extension For Google chrome
- इस लिंक को Open करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा-

जिसमे की आपको Add to Chrome पर क्लिक करना है |
2. Kproxy को इनस्टॉल करने के लिए आपको Add extension पर क्लिक करना है |

दोस्तों आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके Google Chrome में Kproxy Install होना चालू हो जायेगा, जब आपके Chrome browser में पूरी तरह इंसटाल हो जाये तो आप कुछ इस तरह आप इसे Use कर सकते है |

आपके क्रोम में इनस्टॉल होने के बाद आप Chrome Extension Tray में जाकर आप Kproxy पर क्लिक करे और आप इसे Start कर इस्तमाल कर सकते है |
तो दोस्तों मुझे उमींद है की आपको KProxy के बारे में जानकारी मिल गई होगी यदि आपको इसे इस्तमाल करने या फिर इससे रेलटेट को परेशानी होती है तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये हम आपकी पूर्ण ता सहायता करेंगे धन्यवाद |