PDF Compress online-आप सभी को पता होगा की PDF फाइल्स क्या होती हैं, और इन्हे किस उपयोग में लिया जाता हे जिन्हे नहीं पता हे की PDF फाइल क्या होती हैं, PDF Files जो की एक डॉक्यूमेंट फाइल फॉर्मेट हैं, जिन्हे डॉक्युमेंट Create करते समय इस्तमाल किया जाता हे |
उदाहरण के लिए-
आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, इ-लाइसेंस, जैसे अनेक कामे में PDF फाइल्स Extension का उपयोग होता हैं, जिनसे डॉक्यूमेंट को एकत्रित करने में बहुत ही उपयोगी हे, PDF फाइल को आप अपने कम्यूटर, मोबाइल फ़ोन में बड़ी ही आसानी से Read (पढ़ ) कर सकते हे, बस आपको एक अपने कंप्यूटर, या मोबाइल फ़ोन में,
Software, या Apps को Install करना पड़ेगा, आप अपने Android फ़ोन के लिए Google Play Store से PDP Reader को इनस्टॉल कर सकते हे, इसके उपयोग से आप बड़ी ही आसानी से Read कर सकते हैं, और अपने Computer के लिए आप Adobe Reader को Install कर सकते हे |
इसकी मदद से आप पीडीऍफ़ फाइल्स को आसानी से Read कर सकते हे, आप अपने कंप्यूटर में बिना किसी Software की मदद से भी PDF फाइल्स को रीड कर सकते हे, आपने इंटरनेट Explore की मदद से |
Compress क्या होता है-
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हे की किसी वास्तु पर अगर दबाव डाला जाता है, तो वह वास्तु सिमट कर छोटी हो जाती हे, इसे ही हम Compress कहते हे, आप कंप्रेस की मदद से किसी भी फाइल्स को Compress कर छोटा किया जा सकता हे |
PDF को Compress कैसे करे| ONLINE
दोस्तों कई बार हम PDF फाइल की Size को लेकर बहुत ही परेशानी हो जाते हे, क्योकि जब हम को भी PDF डॉक्युमेंट तैयार करते हैं, तो उस PDF files का आकर बहुत ही बड़ा होता हे, जिसके कारन हम किसी भी PDF डॉक्यूमेंट को शेयर नहीं कर पाते हैं, इसीलिए दोस्तों आज में आपको ऐसा तरीका बताने जा रहा हु जिससे आप अपने PDF डॉक्युमेंट को ONLINE ही, Compress कर सकते है, तो चलिए जानते हे कैसे आप PDF को Compress कैसे करे| ONLINE
PDF Compress online
अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में इस लिंक को ओपन करे-
https://www.ilovepdf.com/compress_pdf
आप PDF Compress की वेबसाइट पर रेडिरेक्ट होंगे, आप वह Select PDF files पर क्लिक करे,

आप इन्हे भी पढ़िए-
- Facebook account को डिलीट कैसे करते हैं |
- Facebook Group को कैसे डिलीट करते हैं |
- फेसबुक पर जन्म तारिक कैसे बदले |
- फेसबुक पर एल्बम कैसे बनाएं |
उसके बाद आप आपने कंप्यूटर में से जिस पीडीऍफ़ फाइल्स को कंप्रेस करना चाहते हो उसे सेलेक्ट कर ओपन करे,

उसके बाद आप अपनी PDF Files को कंप्रेस करने के लिए Compress PDF पर क्लिक करे, आपकी फाइल कंप्रेस होना,
स्टार्ट हो जाएगी|

अब आप Compress हुई PDF को डाउनलोड करे, डाउनलोड करने के लिए Download Compressed PDF पर क्लिक करे,

तो दोस्तों मुझे उम्मीद हे की आपको समझ आ गया होगा की हम कैसे अपनी पीडीऍफ़ फाइल्स को कंप्रेस कर के छोटा बना सकते हे, और अगर आपको कुछ प्रॉब्लम होती हे तो आप मुझे कॉमेट सकते हैं, में आपकी समस्या का समाधान जरूर करुगा धन्यवाद |