q&a on google नमस्कार दोस्तों आज हम एक ऐसे वेबसाइट के बारे में जानेगे और उसका क्या उपयोग होता है और कैसे उपयोग करते है, जी है दोस्तों आज हम गूगल के प्रोडक्ट Google Question Hub के बारे में बात करेंगे , दोस्तों आप गूगल क्वेश्चन हब का इस्तमाल कैसे कर सकते है और कब तो चलिए जानते है |
Google Question Hub Q&A On Google क्या है ?
Google Question Hub क्या है, दोस्तों आप सभी जानते है की जब हमें की जिज के बारे में पता नहीं होता हैं, तो हम बहुत सारे लोगो से जानने की कोसिस करते है, और हम चाहते हे की हमारे द्वारा कही गई बात का कोई जवाब दे और समझाए इसी तरह किस Q&A On Google काम करता हे,
यहाँ आपके द्वारा लिखे गए सवालो को इंटरनेट पर सेव कर लेता है और आपने गूगल क्वेश्चन हब में दिखता है, जब कोई व्यक्ति गूगल Question hub का इस्तमाल करता है तब आपके द्वारा लिखे गए सवाल उसके सामने आ जाते है, ऐसे में जब उस व्यक्ति के पास आपके सवाल का जवाब होता है तो वह आपको समझाने की कोसिस करता हैं, और ऐसे में आपके सवाल का जवाब मिल जाता हैं |
Question Hub के फायदे क्या है ?
दोस्तों जैसा की मैंने ऊपर बताया Question Hub क्या है और कैसे काम करता हैं, पर आप इसका फायदा कैसे ले सकते हे आइये जानते हैं,
आप जानते हैं की आज कल सभी आपने Blog या Website पर ट्रैफिक लेन के लिए क्या-क्या नहीं करते है ऐसे में आप भी आपने वेबसाइट या Blog पर ट्रैफिक ला सकते है, और गूगल Question Hub Tool का इस्तमाल कर आप यूजर की हेल्प भी कर सकते हैं |
- आप User का Question हल कर सकते हैं |
- अपने Blog website को आसानी से ग्रो कर सकते हैं |
- ब्लॉग या Website पर Traffic ला सकते है |
- आपने ब्लॉग के लिए Ideas मिल जाते है |
- आपने Blog Content की Quality बड़ा सकते है |
Q&A On Google | मैं Google Q&A का उपयोग कैसे करूं ?
दोस्तों आप बिलकुल ही आसानी के साथ Google Question Hub का इस्तमाल कर सकते है, इसके लिए आपको गूगल की ऑफिशल वेबसइट पर जाना होगा, आप इस लिंग के माध्यम से जा सकते है > https://questionhub.withgoogle.com/intl/en_in/
Step: 1 सबसे पहले आप Question Hub की वेबसाइट पर जाये और फिर आपने गूगल अकाउंट से Sign Up करे |

- आपने कंप्यूटर में Default Browser कैसे Set करते है |
- अपने कंप्यूटर की हार्डडिस्क का partition कैसे करते है |

Step: 2 दोस्तों Sign Up पर क्लिक करने के बाद आप आपने Google अकाउंट से लॉगिन हो जाये, अगर आपके गूगल क्रोम में आप पहले ही Sign-Up कर चुके है तो आप Allow पर क्लिक कर Sign up करे , अगर आपके पास Google का कोई दूसरा Account है तो आप Sign in another account पर क्लीक कर लॉगिन कर ले |

Step: 4 जैसे ही आप आपने गूगल क्वेश्चन हब में लॉगिन होते हे आपके सामने बहुत सारी कैटोगरी दिखाई देती है. उन सभी कैटोगरी में जिसमे आपको इंट्रेस्ट हो वह आप Select कर के आप Add पर क्लिक कर Done करदे |

Step: 5 फिर दोस्तों आपको आपने गूगल क्वेश्चन हब में आपके द्वारा Select Category से related [संबधित ] दिखाई दिए जायेगे जिनके आपको आपने हिसाब से जवाब देना है, इसमें आपको आपने Blog website का लिंग देना होगा जिसमे आपने उस सवाल का जवाब दिया हैं ,
ताकि यूजर तक बड़ी ही आसानी आपके ब्लॉग वेबसाइट तक पहुंच सके, और आपको अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक मिले |


दोस्तों आपको जरूर समझ आ गया होगा की कैसे हम Q&A On Google का इस्तमाल कर सकते है, दोस्तों अगर आपको फिर भी यदि कोई परेशानी होती है तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये धन्यवाद |