जैसा की हमने आपको पिछले लेख में Website Kaise Banaye सिखाया था और आजके इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है Website कैसे ब्लॉग करें
Website कैसे ब्लॉक करे- हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे की कैसे आप अपने Computer वेब ब्राउज़र में किसी भी एक या उससे अधिक वेबसाइट को, अपने मन के मुताबिक Block अथवा उसे बंद कर सकते हे, जी है दोस्तों आप अपने मनमुताबिक Website को ब्लॉक कर सकते हैं,
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता हैं, की हम जब कभी अपने कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तमाल करते हे, तो वह हम कुछ विशेष कामो के लिए इस्तमाल करते हैं, पर कई बार हमरे परिवार या कोई अन्य सदस्य बिना अनुमति के हमारे कंप्यूटर पर Facebook, twiter, instagram या अन्य किसी वेबसाइट का प्रयोग करता हैं,
जिसके कारन हमें Internet डाटा का लॉस होना, हमरी प्रिवेसी का नुकसान होना और भी अन्य प्रकार के नुकसान होना, जिससे हम जानते भी नहीं, और आप सोच रहे होंगे की काश हम इन पर्टिकुलर Website को बंद कर पाते तो दोस्तों ऐसा हो सकता हैं- कैसे तो चलिए जानते हे की हम कैसे पर्टिकुलर Website को Block कर सकते हैं |
Website कैसे ब्लॉक करे ?
आपको particular website को Block करने के लिए अपने Google क्रोमे Browser में एक Extensions को इनटॉल करना पड़ेगा जिसकी मदद से आप particular website को Block कर सकते हे, उस Extensions का नाम है- Block site आप Chrome web store पर सर्च करेंगे Block site यहाँ आपको पहले ही पेज पर मिल जायेगा आप उसे Add to chrome पर क्लिक कर उसे इनस्टॉल कर ले,

आप इन्हे भी पढ़िए –
- आपने Computer में Software को कैसे Uninstall कैसे करते हैं |
- लैपटॉप में Hotspot (Wifi) कैसे Enable करते हैं |
- Computer में भाषा कैसे बदलते हैं |

आपने Google chrome में Install होने के बाद आप इसे Agree पर क्लिक करे और कंटिन्यू करे,

उसके बाद दोस्तों आपके सामने एक Page ओपन होगा उसमे आप जिस किसी भी Website को ब्लॉक करना चाहते हो, उस Website का URL एंटर करे और फिर Pluse के साइन पर क्लिक करे आपकी वेबसाइट Block हो जाएगी |

तो दोस्तों आपको समझ आ ही गया होगा की हम कैसे पपर्टिकुलर Website को ब्लॉक कर सकते हे, वह भी बिलकुल आसान तरीके से अगर आपको फिर भी नहीं समझ आया तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे में आपकी मदद जरूर करुगा धन्यवाद दोस्तों |