Facebook, Twitter, Instagram, Ban In India? क्या यहाँ सभी बंद होंगे |
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की क्या सही में Facebook, Twitter, Instagram Social Platform हमारे देश यानि भारत (India) में बंद या फिर Ban होने जा रहे है, क्या है यहाँ मामला चलिए जानते है |

भारतीय Electronic सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन सभी Facebook, Twitter, Instagram कंपनियों को नए नियमों का पालन करने के लिए दिया था। ऐसे में अगर Facebook, Twitter, Instagram ने इन नियमों का पालन नहीं किया तो इन्हें बंद कर दिया जाएगा।
दोस्तों अगर हम आपसे यहाँ कहे और बोले की अज्ज से यहाँ Social Media जैसे Facebook, Instagram, Twitter Ban हो जाये तो आपका इसपर क्या Reaction (रिएक्शन) होगा? तो चलिए यहाँ तो बाद की बात है,
आपको यहाँ बता दे की यहाँ बात बिलकुल सच है आज यानि 25 मई 2021 को उन तीन महीनो का समय ख़त्म हो रहा है जोकि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन सभी कंपनियों को दिया था,
वह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा नए नियमो का पालन करे अगर यहाँ सभी कम्पनिया Facebook, Twitter, Instagram इन नये नियमो का पालन नहीं करते है तो इन्हे भारत में बंद (Ban) कर दिया जायेगा |
दोस्तों आपको यहाँ भी बता दे की केंद्र सरकार ने भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं IT मत्रालय की तरफ से 25 फरवरी 2021 को इनको यहाँ समय दिया था | इस समय में Digital Content को Regulate करने का निर्देश दिया गया था |
इसके लिए कम्प्लायंस अदिकारी, नोडल अधिकारी आदि को नियुक्त करने के लिए भी कहा गया था | केंद्र सरकार ने कहा था की जिन्हे भी नियुक्त किया जाये उसका कार्य क्षेत्र भारत में ही हो, साथ ही यहाँ भी कहा था की Social Media Platform को आपत्ति जनक Content की निगरानी, कम्प्लायंस Report और आपत्ति सामग्री को हटाना होगा |
क्या कहा Social Platform पर ?
Social Media Platform से यहाँ भी कहा गया था की नए नियमो के तहत अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसे इन सभी प्लेटफार्म को 24 घंटे के अंदर स्वीकारना होगा और साथ ही 15 दिनों के अंदर कार्यवाही भी करनी होगी, और अगर यहाँ कार्यवाही नहीं करते तो उन्हें उसका कारण बताना होगा |
इन सभी नियमों को लेकर कुछ सोशल प्लेटफॉर्म्स ऐसे भी थे जिन्होंने 6 महीनो के समय की मांग की थी। इनमें से कुछ का कहना यह भी था कि उन्हें अपने हेडक्वार्टर से निर्देश नहीं मिले हैं जो कि अमेरिका में स्थित है।
Koo Social Platform ने किया नियमो का पालन :
दोस्तों आपको बता दे की अभी तक Koo को छोड़कर किसी भी अन्य Platform ने नये निर्देशों का पालन नहीं किया है, “KOO के पप्राइवेसी पॉलिसी, टर्म ऑफ़ यूज़ और कम्युनिटी गिडलाइन्स पर लागु नियमो को दर्शाया गया है |
इसके आलावा KOO ने भारतीय निवासी मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और ग्रीवियन्स ऑफिसर के सपोर्ट के साथ एक डिलिजेंस एन्ड ग्रीवियंस रेड्रेसल मेकेनिजम को लागु किया है |
Facebook, Twitter, Instagram जैसे सभी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा समय सीमा समाप्त होने की स्थिति में, सरकार उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई कर सकती है।
आप यहाँ भी पढ़िए –